PAK vs AUS Semifinal 2: Mohammad Rizwan falls for 67, Slams 4 Sixes and 3 Fours | वनइंडिया हिंदी

2021-11-11 1,731



The second semi-final of the ICC Men's T20 World Cup was played between Pakistan and Australia today, this match was played at the Dubai International Cricket Stadium in Dubai, Pakistan got a chance to bat first, Babar Azam and Rizwan came out to bat first. The pair added 71 runs, Babar was dismissed after scoring 39 runs off 34 balls, during which Rizwan made many big records, Rizwan played an innings of 67 runs in 52 balls, which included 3 fours and 4 sixes.



आईसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल आज पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया, ये मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, पाकिस्तान को मैच में पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला, पहले बल्लेबाजी करने उतरी बाबर आजम और रिजवान की जोड़ी ने 71 रन जोड़े, बाबर 34 गेंदों पर 39 रन बनाकर आउट हुए, इस दौरान रिजवान ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए, रिजवान ने 52 गेंदों पर 67 रन की पारी खेली, जिसमे 3 चौके और 4 छक्के।

#BabarAzam #MohammedRizwan #PAKvsAUS